वचन
छत्तीसगढ़ी में दो वचन होते हैजैसे हिंदी में होता है।
एकवचन
बहुवचन
लेकिन छत्तीसगढ़ी शब्दों में बहुवचन का निर्माण एकवचन में मन प्रत्यय बाद में लगने से बन जाता है।
बइला - बइलामन
कई बार बहुवचन सब या सब्बो या जम्मा या जम्मो लगने से बनता है।
सब बइलामन
सब्बो बइलामन
जम्मा बइलामन
जम्मो बइलामन
बहुवचन बनाने के लिए कुछ शब्द पहले लगे जाते है
गंज , खूब , निचत, बढियन।
No comments:
Post a Comment